चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान के नाम पर जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों द्वारा चाकुलिया बाजार में लगी महापुरूषों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत करते हैं. वही इन दिनों नगर पंचायत में सफाई का कार्य पाइनियर कंपनी द्वारा की जाती है. पाइनियर कंपनी द्वारा विगत दो माह से सफाई कर्मियों के बीच मानदेय का भुगतान नही करने से कंपनी के अधीन कार्य कर रहे 15 सफाई कर्मी मानदेय की भुगतान की मांग पर हड़ताल कर दिया है. वही सफाई कर्मियों द्वारा नाला से कचरा उठाकर नया बाजार सुभाष चौक पर लगे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति के आगे कचरा को रखकर छोड़ दिया जाता है.
विगत दो -तीन दिनों से कचरा सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति के आगे रखा हुआ है. इससे क्षेत्र के लोगों के बीच नगर पंचायत के पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ रोष व्याप्त है. लोगों ने कहा कि महापुरूषो की मूर्ति के आगे विभाग कचरा का ढेर लगाकर महापुरूषों का अपमान कर रही है. कहा कि जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी कई कार्यक्रम करने के पूर्व इन्ही महापुरूषों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरूआत करते हैं परंतु इन दिनों सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति के आगे रखे कचरा को उठाने की दिशा में विभाग पहल ना कर महापुरूषों की मूर्ति का अपमान कर रही है.