Jamshedpur rural- 29 जनवरी को केन्दाडांगरी में लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर, डॉ गोस्वामी ने कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

राशिफल

चाकुलिया: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने शुक्रवार चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया, केन्दाडांगरी, भंडारू और बिहारीपुर गांव में घर-घर जाकर लोगों को 29 जनवरी को चाकुलिया प्रखंड के केन्दाडांगरी गांव में आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आने हेतु निमंत्रित किया.उन्होंने कहा कि भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर, झारग्राम और आसपास के 11 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा और डॉक्टरों के सलाह पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी दी जाएगी. स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच और रक्तचाप जांच की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी. (नीचे भी पढ़े)

अब तक चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड में 31 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें हजारों जरूरतमंद मरीजों का इलाज संभव हुआ है. जनसम्पर्क अभियान में डॉ गोस्वामी के साथ जिला मंत्री राजीव महापात्रा , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, भूदेव पाल, कौशिक दास, सौमेन माइति, बप्पा माइति, सोनाकी दास, धीरज माईति, नीलू माइति, पिनाकी दास, दीपा माइति, खुकू माइति, रिकु माइति, मिलन माइति, मानस महंती, हिमांशु शेखर, निर्मल पातर, विश्वजीत माइति, दीपक दास, मिठू दास, नीलिमा आचार्य,राज माइति, तापस माइति, निशित मंडल, सुरवाली हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!