

बहरागोड़ा : झारखंड राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़गी ने क्षेत्र के प्रसिद्ध और पौराणिक चित्रेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उन्होंने पूजा कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि का कामना की. पूजा करने के पश्चात डॉ षाड़गी ने मंदिर के पुजारी समेत चित्रेश्वर गांव के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. चित्रेश्वर गांव पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ षाड़गी से मिलकर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. इस मौके पर श्री षाड़गी ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि लोगों की समस्याओं को जल्द हल किया जा सके. इस मौके पर डॉ अर्धेंदु साव, उपमुखिया जगदीश राय, बबलू महापात्रा, समीर लेंका, डॉ स्वपन सतपथी, पुजारी दीपक सतपथी, नंदन मैती, संतोष कुइला समेत अन्य उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]