jamshedpur-rural- चाकुलिया प्रखंड के जुगितुपा से हेमावती, कुचियाशोली से दमयंती, सोनाहातु से मोहन, भातकुंडा से आलोबती ने जीता मुखिया चुनाव

राशिफल


चाकुलिया: पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के मतगणना के दूसरे दिन सोमवार को छह पंचायतों की मतगणना शुरू हुई. मतगणना शुरू होते ही विभिन्न प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घाटशिला कॉलेज मतगणना स्थल पहुंचे.दूसरे दिन की जुगितुपा पंचायत से हेमावती हांसदा ने चुनाव जीता. हेमावती हांसदा को चुनाव में 939 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी मालती सोरेन को 736 वोट मिला. कुचियाशोली पंचायत से निवर्तमान दमयंती मुर्मू ने चुनाव जीता. दमंयती मुर्मू को चुनाव में 1141वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी पानमुनी किस्कू 939 वोट मिला. सोनाहातु पंचायत से मोहन सोरेन उर्फ लोप्सा ने चुनाव जीता. चुनाव में मोहन सोरेन को 2234 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुखिया श्याम मांडी को 794 वोट मिला. भातकुंडा पंचायत से आलोबती बास्के ने चुनाव जीता.(नीचे भी पढ़े)

आलोबती बास्के को चुनाव में 1839 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान मुखिया रेणुका मुंडा को 1282 वोट मिला है. कालियाम पंचायत से निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य दासो हेम्ब्रम ने मुखिया का चुनाव जीता. दासो हेम्ब्रम को चुनाव में 2131 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान मुखिया मनोहर मुंडा को 1153 वोट मिला. मालकुंडी पंचायत से मुखिया का चुनाव मंजुला मुर्मू ने जीता. मंजुला मुर्मू को चुनाव में 2524 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी रायमनी सोरेन को 821 वोट मिला. चंदनपुर पंचायत से मादो टुडू ने चुनाव जीता. मादो टुडू को चुनाव में 754 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीरानी हांसदा को 660 वोट मिला. श्यामसुंदरपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया हीरामुनी हांसदा ने चुनाव जीता. चुनाव में हीरामुनी हांसदा को 1436 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी सिधो हेम्ब्रम को 289 वोट प्राप्त हुआ. बाकी पांच पंचायतों की मतगणना मंगलवार को होगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!