

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर – कालापाथर पंचायत के मधुपुर गांव निवासी प्रदीप मुंडा के घर में सोमवार – मंगलवार की रात अचानक शार्ट सर्किट होने से घर में आग लगने से घर समेत घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया है. देर रात आग लगने की सूचना पाकर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो ने सांसद विद्युत वरण महतो को दी.

सांसद के निर्देश पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो देर रात गांव पहुंचकर अग्नि प्रभावित परिवार से मिलकर तत्काल एक तिरपाल,साड़ी,लुंगी,गमछा,चावल समेत नगद रुपये देकर आर्थिक सहयोग किया. प्रदीप मुंडा ने बताया कि देर रात अचानक आग लगने से वे अपनी घर में रखे सामान को सुरक्षित नही निकाल पाये, आग से घर में रखे साइकिल, चावल, बर्तन, कपड़ा समेत सारी कागजात जलकर राख हो गया है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]