चाकुलिया: चाकुलिया वन क्षेत्र इन दिनों हाथी जोन बना हुआ है. लगातार इस क्षेत्र में हाथियों के आने की सूचना मिल रही है. फिलहाल 50 हाथियों का झूंड चाकुलिया वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है. इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से इंसान तो बेहाल है ही वही जंगली जानवर भी गर्मी से बेहाल है. जंगल में विचरण कर रहे जंगली हाथी भी गर्मी से राहत पाने के लिए पानी की तलाश कर रहे हैं.(नीचे भी पढ़े)
बुधवार को एक जंगली हाथी गर्मी से राहत पाने के लिए राजाबासा गांव के माड़ीबांध जंगल से सटे तालाब में पहुंचकर घंटों पानी में उतरकर अपनी सूढ़ से शरीर पर पानी डालता रहा और कुछ देर बाद हाथी तालाब से बाहर निकल कर जंगल की ओर चला गया. वन विभाग के कर्मियों से मिली सूचना के अनुसार फिलहाल चाकुलिया वन क्षेत्र में 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. हाथियों का दल अलग अलग भागों में बंटा हुआ है जिसके कारण विभाग के कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.