Jamshedpur rural- बहरागोड़ा में आपसी विवाद को लेकर पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

राशिफल

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना अंतर्गत डोमजुड़ी पंचायत के इटामाडुआ गांव के वृंदावन मुंडा ने अपनी पत्नी जलेश्वरी मुंडा की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. सूचना पाकर सोमवार को पुलिस पहुंची और हत्या के आरोपी वृंदावन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. पुलिस हत्यारोपी से पूछताछ कर रही है.(नीचे भी पढ़े)

इस संबंध में थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी पति से पुछताछ कर रही है. कहा कि बीती रात वृंदावन मुंडा का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, गुस्से में आकर उसने लाठी से पत्नी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. श्री तिवारी ने बताया कि हत्यारोपी पति को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!