घाटशिला: घाटशिला के हुसैनी सुन्नी जामा मस्जिद कमेटी फुलपाल और भारतीय मुसलमान कमेटी ने सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी देने जाने के विरोध में सोमवार को एसडीओ सत्यवीर रजक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कमेटी ने ज्ञापन सौंपकर भाजपा की नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान के कारण देश विदेश के मुसलमानों को काफी ठेस पहुंचा है.इससे भारतीय मुस्लिम समाज काफी आहत हैं. कमेटी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के उपर संवैधानिक कानूनी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.