jamshedpur rural illegal sand mining-चाकुलिया सीओ सड़क पर उतरी, अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को किया जब्त, कारोबारियों में हड़कंप

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया की अंचल अधिकारी जयवंती देवगम ने गुरुवार की सुबह चाकुलिया मुख्य बाजार में अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. सीओ ने बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए चाकुलिया थाना को सौंप दिया है. सीओ के इस कार्रवाई से यहां दिनदहाड़े बालू की चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि चाकुलिया प्रखंड और बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न सुवर्णरेखा नदी घाट पर बड़े पैमाने पर रेत माफिया बालू का अवैध उत्खनन करवा रहे हैं. चाकुलिया के करीब एक दर्जन ट्रैक्टर रोजाना दिनदहाड़े प्रशासन के नाक के नीचे अवैध बालू की ढुलाई कर मालामाल हो रहे हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!