
चाकुलिया: चाकुलिया के वैष्णव समाज द्वारा शरद पूर्णिमा से रास पूर्णिमा तक समाज के लोग दामोदर माह के रुप में मनाते हैं.समाज के लोग विगत 1 माह से कीर्तन मंडलियों के साथ प्रभात फेरी की. रास पूर्णिमा पर समाज के महिला और पुरुषों ने कार्तिक स्नान कर और भगवान कृष्ण की मूर्ति रथ पर स्थापित कर कीर्तन मंडलियों के साथ शोभायात्रा निकालकर उत्सव मनाया. कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष पर समाज के महिला और पुरुषों ने कुचियाशोली गांव से सटे गंधरूपी कुपन नदी घाट पहुंचकर कार्तिक स्नान किया और भगवान कृष्ण की मूर्ति को स्नान कराकर रथ पर स्थापित कर कीर्तन मंडलियों के साथ शोभायात्रा निकाली.(नीचे भी पढे)
शोभायात्रा में शामिल लोग राधे कृष्ण की जय कारा लगाते हुए नाश्ते और झूमते हुए नगर का परिभ्रमण किया और नामोपाड़ा के रासमंच पहुंचकर शोभा यात्रा समाप्त हुई. शोभायात्रा में बच्चियां राधा- कृष्ण के रूप में सज धज कर साथ चल रहे थे. शोभायात्रा में पतित पावन दास, रंजीत दास( छोटा),संजय दास, दिलीप दास, प्रदीप दास,गिरीधारी दास,लिली दास,कमल कांत प्रमाणिक,पवण अग्रवाल,शैलेश बेरा,कंचन पंडा,निर्मल दास,पंकज दास,सेखर बेरा,पशुपति बेरा,मिठू दास,आरती दास,दोलन दास,तानिया बेरा,गुनगुन बेरा समेत अन्य उपस्थित थे.