

चाकुलिया : पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया वन क्षेत्र के मधुपुर गांव में वन सुरक्षा समिति के सदस्य लगातार साल जंगल से पेड़ों की कटाई पर प्रतिबंध लगाने के लिए रखवाली कर रहे हैं. समिति के सदस्य रूटीन वर्क बनाकर रोजाना ग्रुप में बंटकर जंगल की सुरक्षा में जुटे हुए हैं. वन सुरक्षा समिति के सदस्य वनों की सुरक्षा करने के लिए गांव में पद्मश्री जमुना टुडू के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ कई बार बैठक कर ग्रामीणों को जंगल से मिलने वाले लाभ की जानकारी देकर वन सुरक्षा करने के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है.


विगत दिनों वन सुरक्षा समिति के सदस्य वन विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर पोस्टर उपलब्ध कराने की मांग की थी. समिति की मांग पर विभाग द्वारा समिति को जंगल सुरक्षा करने के प्रति स्लोगन लिखे प्लेट को उपलब्ध कराया है. वन विभाग से मिली स्लोगन प्लेट को वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने जंगल के साल पेड़ पर लगाकर पेड़ काटने के लिए प्रतिबंध लगाया है. प्लेट में जंगल की सुरक्षा करने, वृक्ष लगाये वृक्ष बचाये समेत अन्य स्लोगन लिखा है. मौके पर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न मुंडा, सचिव चंडीचरण मुंडा, श्रीमंत मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.