चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के मातापुर गांव के शिव मंदिर के पास विधायक फंड से स्वीकृत क्लब भवन निर्माण कार्य अधूरा है इससे गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि विगत वर्ष क्लब भवन निर्माण के लिए विधायक समीर महंती ने योजना का शिलान्यास किया था. शिलान्यास के पश्चात संबंधित ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण कार्य जोर शोर से किया गया परंतु आज तक भवन के छत ढलाई तक नहीं हो पाया है. (नीचे भी पढ़ें)
ग्रामीणों ने कहा कि भवन निर्माण कार्य विगत 8-9 माह से बंद है और अबतक योजना में फिर से दोबारा काम चालू नहीं हो पाया है. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि काम बंद होने से लोगों में यह संदेह व्याप्त है कि यह योजना पूर्ण भी होगा या नहीं यह बताने वाला कोई नहीं है. इस संबंध में विधायक समीर महंती ने बताया कि योजना में जितने भी काम बाकी है जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा और क्लब भवन निर्माण कार्य पूर्ण होगा.