
चाकुलिया: पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया प्रखंड की मटियाबांधी पंचायत के पहाड़ों पर बसा घाघरा गांव में सोमवार की सुबह हाथियों के झुंड के हमले से घाघरा गांव निवासी गंगाधर सिंह 55 की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि गंगाधर सिंह सुबह में अपने खेत घूमने के लिए गए थे तभी उनका आमना-सामना हाथियों के झुंड से हो गयी. हाथियों के झुंड ने उसे पकड़कर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.(नीचे भी पढ़े)
ग्रामीणों ने बताया कि गोटाशिला पहाड़ पर कई हाथियों के झुंड है, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई थी, परंतु विभाग द्वारा हाथियों को गांव से दूर भगाने की दिशा में अब तक पहल नहीं की गई है जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. हाथियों के झुंड द्वारा गांव निवासी गंगाधर सिंह की हुई मौत की सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक समीर महंती, वन विभाग के पदाधिकारी और पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दी है. (नीचे भी पढ़े)
ग्रामीणों ने मांग किया है कि मृतक गंगाधर सिंह के परिजनों को तत्काल दाह संस्कार करने के लिए नगद राशि देकर आर्थिक सहयोग करें. सूचना पाकर वन कर्मी घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गए हैं.