
चाकुलियाः चाकुलिया के जोड़ाम गांव स्थित तुलसीबनी शिवराम आश्रम में नव निर्मित मां दुर्गा की भव्य मंदिर और मां की संगमरमर की मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा सादगी पूर्ण ढंग से मंत्रोच्चारण कर की गई. सर्वप्रथम मंदिर कमेटी द्वारा गांव के तालाब से कलश में जल भर कर मंदिर लाया गया. कलश स्थापना कर प्राण – प्रतिष्ठा पूजा प्रारंभ की गई. पश्चिम बंगाल के आश्रम के पुजारी देवाशीष चटर्जी अपने तीन सहयोगी ब्राह्मण और आनंद ब्रह्मचारी ने मंत्रोच्चारण कर पूजा की.(नीचे भी पढ़े)

आश्रम के पुजारी आनंद ब्रह्मचारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आश्रम में मां दुर्गा की पूजा सादगी पूर्ण ढंग से की जाएगी. कहा कि कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष आश्रम में पूजा के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मां दुर्गा की पूजा आश्रम में की जाएगी. (नीचे भी पढ़े)
उन्होंने भक्तों से आह्वान किया है कि पूजा में सभी ग्रामीण कोरोना के नियम पालन करते हुए पूजा में शामिल हो और भीड़ भाड़ ना कर मास्क पहनकर मां दर्शन के लिए आश्रम पहुंचे. इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम चरण ब्रह्मचारी, सचिव कैलाश बेरा, कोषाध्यक्ष प्रणव बेरा,नील कमल महतो, संजय महतो,भागवत सोरेन, सुभाष महतो, धनंजय बारिक, महादेव दियासी, दिनेश कुमार, सचिदानंद प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, प्रद्युत महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.