
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड़ियागजाड़ गांव निवासी राजकुमार राणा, पत्नी अंजली राणा के साथ बाइक से माछकांदना गांव जा रहें थे. इसी बीच पीछे से आ रही बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी. बोलेरो के धक्के से पति पत्नी बाइक समेत नीचे गिर गए. इस दुर्घटना में पति पत्नी घायल हो गए. ग्रामीणों ने दोनों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया.(नीचे भी पढे)

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को छोड़ दिया. दोनों घायलों के पैर में गंभीर चोट आई है. राजकुमार राणा ने बताया कि बोलेरो उन्हें पीछे से टक्कर मारने के पश्चात वहां से काफी तेज रफ्तार से निकली आगे मोड़ पर चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया. उन्होंने बताया कि बोलेरो में सवार दोनों व्यक्ति काफी नशे में थे.