गालूडीह: गालूडीह थाना के समीप सोमवार को करीब 11 बजे बाइक से गिरकर दो युवक बुरी तरह से घायल हो गया. गालूडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी को किसी ने सूचना दिया कि थाना के बगल में दो युवक बाइक से गिरकर कराह रहे हैं. थाना प्रभारी ने लहूलुहान दोनों युवकों को सड़क से उठाकर अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लेकर गये, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.(नीचे भी पढ़े)
मृतकों की शिनाख्त लखन कर्मकार, सुखलाल कर्माकर निवासी बिरसानगर थाना अंतर्गत गरुरबासा के रूप में हुई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवक टीवीएस बाइक से घाटशिला से टाटा की ओर जा रहे थे.