Jamshedpur rural incident – चाकुलिया में नालियों के ऊपर डाला स्लैब टूटा, ट्रक फंसा

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क किनारे नगर पंचायत से स्वीकृत सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पोल खुल गया है. सड़क किनारे निर्मित नाली के स्लैब का निर्माण प्राक्कलन के मुताबिक नही किया गया है. सड़क पर बीती रात बंगाल से एजबेस्टर लेकर धालभूमगढ़ की और जा रहे ट्रक संख्या जेएच05बीजे3789 विपरीत दिशा से आ रही अन्य वाहन को पास देने के क्रम में नाली का स्लैब टूट जाने से ट्रक के एक चक्का नाली में घुंस जाने से ट्रक फंस गया. (नीचे भी पढ़ें)

इस दुर्घटना में सड़क किनारे बबलू शुक्ला का घर दुर्घटना में बाल बाल बच गया है. ग्रामीणों ने नगर पंचायत के जन प्रतिनिधि और पदाधिकारियों से मांग किया है कि मुख्य सड़क किनारे नाली और स्लैब का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण किया जाए ताकि आगे इस तरह की घटना ना हो.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!