चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का पांचवें बैच का प्रारंभिक प्रशिक्षण शुरू किया गया. प्रखंड समन्वयक अमित कुमार यादव द्वारा सभी वार्ड सदस्य, रिसोर्स पर्सन, मुखिया एवं पंचायत सचिव का स्वागत करते हुए सत्र की शुरुआत की गयी. गुरुवार को पहले दिन कुल सत्र 0 से सत्र 04 तक विभिन्न गतिविधियां, शोर्ट वीडियोस और पीपीटी के माध्यम से सभी वार्ड सदस्यों का परिचय सत्र
01. 73वां संशोधन के मुख्य बातों पर समझ विकसित करना एवं वर्तमान में ग्राम पंचायतों में सदस्यों की भूमिका की स्थिति एवं चुनौती की स्थिति को समझना और इसके कारकों की पहचान करना, दूसरे सत्र में अनुसूचित क्षेत्र / सामान्य क्षेत्र की ग्राम सभा एवं परिस्थिति विश्लेषण पर चर्चा की गयी. (नीचे भी पढ़ें)
तीसरे सत्र में पंचायत के जनप्रतिनिधियों में नेतृत्व के क्षमता का निर्माण एवं ग्राम पंचायत की संरचना समझ, चौथे सत्र में ग्राम पंचायत की कार्य कारिणी एवं स्थायी समितियां पर चर्चा एवं ग्राम पंचायत समन्वय समिति पर चर्चा किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, प्रगति एजुकेशनल एकेडमी के रिसोर्स पर्सन बबिता कश्यप, मौसमी बोस, प्रखंड समन्वयक, कुचियाशोली, बर्डीकानपुर-कालापाथर, भातकुंडा एवं सिमदी पंचायत के पंचायत सचिव, मुखिया और संबंधित पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित थे.