

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाटपुर पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी गोपाल कर्मकार का 7 फरवरी को सड़क दुघर्टना में कम्पाउन्ड फ्रैक्चर हो गया था. परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए बारिपादा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए थे, वहां एक दिन रखने के बाद डॉक्टर द्वारा सर्जरी करने से मना करने पर परिवार वालों ने युवा नेता सुमंत होता से सम्पर्क कर मामले की जानकारी दी. सुमंत होता ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को मरीज की स्थिति से अवगत कराया जिसके बाद पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने वहां के डॉक्टर से दूरभाष पर बात कर सर्जरी करने की बात कही. श्री षाड़गी के पहल पर 8 फरवरी को मरीज गोपाल कर्मकार को शिवा नर्सिंग होम लाकर वहां प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निशुल्क सर्जरी की व्यवस्था की गई है. परिजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और सुमन्त होता का आभार प्रकट किया है.
