

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ देवलाल उरांव और प्रखंड पशु चिकित्सक पदाधिकारी अरूण कुमार ने प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में गौतम दास, समीर सेना के संयोजक राकेश महंती उपस्थित थे. बैठक में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की जानकारी देकर 6 फरवरी तक ग्राम सभा कर लाभुकों का चयन कर सूची प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया है. पदाधिकारियों ने कहा कि प्रखंड में कुल 149 लाभुकों को इस योजना के तहत लाभ देना है. बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत एससी जाती के लाभुकों को अनुदान पर बकरी, सुकर, मुर्गी, बतख और गाय पालन करने के इच्छुक लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. बैठक में पंचायत सचिव प्रणव कुमार भोल, कृष्ण चन्द्र दंडपाठ, जन्मेजय दंडपाठ, ललित शर्मा, मुनु टुडु, प्रमोद विश्वकर्मा, मुकेश चन्द्र लागुरी, रथु महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
