
बहरागोड़ा : आगामी 5 मार्च को बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह की सफलता के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी प्रसिद्ध चित्रेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया. सामूहिक विवाह का पहला निमंत्रण चित्रेश्वर बाबा को दिया. इसके बाद समाजसेवी और बुद्धिजीवियों के बीच निमंत्रण पत्र वितरित किया एवं शामिल होने का आग्रह किया. चित्रेश्वर मंदिर के बाबा को आमंत्रण देने के बाद पूर्व विधायक देवीपदो उपाध्याय के घर जाकर सामूहिक विवाह समारोह होने के लिए आमंत्रण दिया. इसके बाद कई समाजसेवियों को आमंत्रण पत्र दिया गया.

विदित हो कि डॉ दिनेशानंद गोस्वामी द्वारा विगत पांच वर्षो सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया जाता है. इस अवसर पर बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, महामंत्री भक्ति श्री पंडा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष, बड़सोल मंडल महामंत्री रामहरि कांड, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री कवीन्द्र नाथ कुंडु, यादव पात्र, असीम सेनापति, मोतीलाल कारेक,बुधुराम संड, बॉबी घोष, मोतीलाल सिंह, कार्तिक पेड़ा, राम कृष्णा सेनापति, संजय बारिक, गोकुल चंद्र बारीक, अप्पू, गोविंदा खामराई, वीरेंद्र नाथ घोष, लालटू घोष, कामन घोष, सुधांशु शेखर घोष, सोमनाथ लेंका, मिहिर लेंका, अशोक कुमार लेंका समेत अन्य उपस्थित थे.