खबरJamshedpur-rural : कुचियाशोली-चियांबाधी सड़क निर्माण में अनियमितता, जांच हो : कांग्रेस
spot_img

Jamshedpur-rural : कुचियाशोली-चियांबाधी सड़क निर्माण में अनियमितता, जांच हो : कांग्रेस

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के कुचियाशोली चौक से चिंयाबाधी भाया कुकड़ाखुपी गांव तक स्वीकृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है. उक्त सड़क निर्माण कार्य कार्य 750.31 लाख की लागत से 15.380 किमी तक किया जाना है. सड़क निर्माण कार्य संवेदक सुजीत कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. सड़क निर्माण संवेदक द्वारा प्राक्कलन के मुताबिक नही किया जा रहा है. वही सड़क निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री गुणवत्तापूर्ण नही है. (नीचे भी पढ़ें)

विगत दिनों ग्रामीणों ने चाकुलिया कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष फजलुर रहमान और प्रखंड संयोजक विक्रम सिंह से मिलकर सड़क निर्माण कार्य की शिकायत की थी. ग्रामीणों की शिकायत पर नेताओं ने सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है. प्राक्कलन के मुताबिक संवेदक द्वारा कार्य नही किया जा रहा है. वही नेताओं ने कहा कि सड़क के गार्डवाल निर्माण में संवेदक द्वारा प्रयोग किये जा रहे पत्थर निम्न गुणवत्ता के हैं. नेताओं ने कहां कि वे सड़क जल्द ही संबंधित पदाधिकारी से मिलकर सड़क निर्माण कार्य की जांच व उचित कार्रवाई करने की मांग करेंगे. इस संबंध में संवेदक से संपर्क नही किया जा सका है, जिस कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!