चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत के कानीमहुली गांव में जाहेरथान की घेराबंदी कार्य का रविवार को विधायक समीर महंती ने नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री महंती ने कहा कि जाहेरथान की घेराबंदी कराने की ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)
विधायक श्री महंती ने कहा कि जाहेरथान की घेराबंदी कराने पर 12 लाख रुपये की लागत आयेगी. उन्होंने ग्रामीणों से योजना पूरी कराने में सहयोग की अपील की. मौके पर झामुमो नेता बलराम महतो, राजा बारिक, देवाशीष दास, मुखिया राधानाथ मुर्मू, पंचायत अध्यक्ष बयाल किस्कू, अमीर पोलाई, लोकनाथ महंती, राहुल महतो, मिथुन कर, तोतन खामराई,सत्यजीत दास, गाबला दत्त, रूपा दास, मानिक हांसदा, अतुल प्रसाद हेम्ब्रम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.