चाकुलिया : चाकुलिया बाजार क्षेत्र में दिन भर बड़ी वाहन और भारी वाहनों के परिचालन होने से चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित बिरसा मुंडा चौक पर रोजना जाम की स्थिति बनी हुई हैं. सोमवार को भारी वाहनों के प्रवेश होने के कारण घंटो बिरसा मुंडा चौक पर सड़क जाम रहा. सड़क जाम होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय युवकों द्वारा काफी मशक्कत करने के पश्चात सड़क को जाम मुक्त किया गया.
विदित हो कि विगत दिनों नगर पंचायत कार्यालय में एसडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सत्यवीर रजक और नपं के जन प्रतिनिधियों ने बैठक कर सड़क को जाम मुक्त रखने के लिए सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, परंतु जन प्रतिनिधियों के प्रस्ताव के बावजूद भी चाकुलिया बाजार क्षेत्र में बड़ी वाहनों का प्रवेश जारी है. बड़ी वाहनों के आने से सड़क जाम हो रहा है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.