

चाकुलिया : ग्रामीणों द्वारा लगातार विधायक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की जाती है कि पशु कार्यालय हमेशा बंद रहता है और चिकित्सा पदाधिकारी नदारद रहते हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर विगत दिनों विधायक ने प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशासनिक बैठक कर सभी पदाधिकारी और कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय में रहकर कार्य करने की बात कही थी, बावजूद अब तक कई विभाग के कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते हैं. शुक्रवार को विधायक के निर्देश पर उनके कार्यालय से एक प्रतिनिधिमंडल ने चाकुलिया के पशुपालन विभाग का दौरा किया. इस दौरान कार्यालय में केवल एक कर्मचारी उपस्थित थे. पूरे कार्यालय की स्तिथि अस्त-व्यस्त मिली. कार्यालय के अंदर चारों तरफ धूल मिट्टी और गंदगी थी. प्रतिनिधि दल यह सब देख काफी नाराज हुआ. पशु चिकित्सक सह विभाग के प्रभारी पदाधिकारी कार्यालय से नदारद थे. उनसे मोबाइल के माध्यम से बात करने पर उन्होंने बताया कि वो विभागीय कार्य से जमशेदपुर में हैं. (नीचे भी पढ़ें)


प्रतिनिधियों ने बताया कि कार्यालय के अंदर काफी अनिमियातता पाई गई है. लाखों के समान और दवाई रख-रखाव के कारण बर्बाद हो रही है. दवाइयों में दीमक लगने लगा है. साथ ही विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है. सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रचार सामग्रियों की स्तिथि भी दयनीय है और कार्यालय में कूड़े के रूप में तबदील हो गया है. विदित हो कि कुछ समय पहले ही बर्ड फ्लू के कारण उथल-पुथल मचा हुआ था. ऐसे में उचित माध्यम से ग्रामीणों तक बर्ड फ्लू से संबंधित पोस्टरों और अन्य जागरूकता फैलाने की सामग्री कार्यालय में ही रखी हुई है, कार्यालय में हर कमरे में रखी दवाई और अन्य जरूरी कीमती सामग्रियों को सुव्यवस्थित नहीं रखा गया है. साथ ही विभाग द्वारा पंचायत या ग्राम स्तर पर किसी भी प्रकार का कैंप के माध्यम से जागरुकता नहीं फैलाई जा रही है. प्रतिनिधिमंडल ने दूरभाष से अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक को मामले की जानकारी देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. अनुमंडल पदाधिकारी ने झामुमो कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि वे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे. इस दौरान झामुमो के बलराम माहतो, विशाल बारीक, बिश्वजीत भोल, बबलू बेरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.