
घाटशिला : झामुमो मुसाबनी प्रखंड कमेटी की एक प्रतिनिधिमंडल धोबनी पंचायत के रायपहाड़ी गांव निवासी साहेब कुमार मुर्मू से मिलकर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली. ज्ञात हो कि साहेब कुमार मुर्मू की तबीयत काफी दिनों से खराब है ,उनके गोल ब्लैडर में स्टोन हुआ है. आर्थिक तंगी के कारण वे अपना इलाज नहीं करा पा रहे है. सूचना पाकर झामुमो के केन्द्रीय सदस्य कान्हु सामंत समेत अन्य झामुमो नेता उनकी आवास पहुंचकर अवगत हुए. कान्हु सामंत ने कहा कि जल्द ही साहेब मुर्मू का इलाज करवाया जाएगा. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि वे विधायक रामदास सोरेन से मिलकर जानकारी देगें और जल्द से जल्द उपचार करवाने की दिशा में पहल करने की मांग करेंगे. मौके पर प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन, रामचन्द्र मुर्मू, साधु हेम्ब्रम, प्रियनाथ बास्के, बाबुलाल हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.