
चाकुलिया : पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला के सालबनी नगर भवन मे आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष परेश मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश और जिला के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बतोर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, बहरागोड़ा के विधायक समीर माहंती, ईचागढ़ की विधायिका सविता महातो समेत अन्य उपस्थित थे.

बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल में होने वाले विस चुनाव में भी झामुमो का परचम लहरायेगा. कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह है कार्यकर्ता की जोश और मेहनत से पार्टी चुनाव में लोगों का दिल जीतकर परचम लहरायेगा. कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है चुनाव में जीत कार्यकर्ताओं की होगी. बैठक में संगठन को मजबुत करने, आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव पर विचार मंथन किया गया. बैठक को बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ,ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने भी संबोधित कर कार्यकर्ताओं मे जोस भरा. मौके पर बंगाल झामुमो के प्रदेश सचिव बिट्टु मुर्मु, पुरुलिया जिला अध्यक्ष- पार्थो प्रतिम महतो, सचिव कमल कांत बास्के, दिपेन्दु महतो, दिव्यन्दु महतो, बिप्लब् मरांडी, झाड़ग्राम जिला अध्यक्ष बबलू मुर्मु,बंगाल से झामुमो की केंद्रीय सदस्य गीता मोदक, केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, नान्टू सरकार, पतित दास, मो गुलाब, अमीर पोलाई, रूपा दास, मिथुन कर समेत अन्य उपस्थित थे.