चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवचरण हांसदा की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर है. विदित हो कि शिवचरण हांसदा पंचायत चुनाव 2010 में इसी पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए थे और पंचायत चुनाव 2015 में जिला परिषद अंश 24 से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे. अब यह जिला परिषद अंश महिला के लिए आरक्षित होने के कारण श्री हांसदा ने कालापाथर पंचायत से मुखिया पद पर नामांकन दाखिल किया है. 2010 और 2015 के पंचायत चुनाव में शिवचरण हांसदा झामुमो में थे. इस बार चुनाव में श्री हांसदा को दिनेश हांसदा और गणेश बेसरा ने कड़ी टक्कर दे रहे है. अब देखना यह है कि शिवचरण हांसदा उनके दोनों प्रतिद्वंद्वी को मात दे पाते हैं या नहीं.