चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बालीबांध करम आश्रम परिसर में दो दिवसीय करम पूजा की जाएगी. पूजा को लेकर समिति द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार को भारतीय करम सेवा समिति के सदस्यों ने गंधरूपी नदी घाट पहुंचकर घाट की साफ सफाई की. मौके पर समिति के अध्यक्ष बासुदेव महतो ने बताया कि सोमवार की शाम गंधरूपी नदी घाट पहुंचकर महिला और पुरुष पूजा अर्चना कर जावा डाली लेकर पूजा स्थल पहुंचकर करम पूजा करेंगे.(नीचे भी पढ़े)
वही मंगलवार को गाड़ा भातान,दोपहर 12 बजे महा प्रसाद वितरण और साम 4 बजे अतिथियों का स्वागत सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर समिति द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मौके पर असित करूणामय, गिरीश महतो, असित महतो, कलन महतो, विजन सीट, संजय मुंडा, शेखर महतो, कूंज महतो, ओमियो महतो समेत अन्य उपस्थित थे.