
धालभूमगढ़: धालभूमगढ़ प्रखंड के नतूनडीह में कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने गोरु खूंटान सह महिला रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में मुख्य अतिथि जनशक्ति कल्याण समिति के संरक्षक चंदन महतो और विशिष्ट अतिथि निरंजन महतो ने प्रतिभागियों और महिला रक्तदाताओं को ट्रॉफी, गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर संबोधित करते हुए चंदन महतो ने कहा की गोरु खुटान हमारे संस्कृति का हिस्सा है इसे संजोए रखना हम सभी का जिम्मेदारी है ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी यह संस्कृति बची रहे.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने समिति के अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो और पूरे टीम को हर साल की तरह इस साल भी गोरु खुटान आयोजन करने के लिए बधाई दी. समिति के द्वारा गोरु खुटान मैदान में गुड़ पीठा बना करके सभी को खिलाया गया. मौके पर समिति के सचिव अमिताभ महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, देवाशीष मल्लिक, ध्रुव महतो, देबाशीष ज्योति, अमित महतो, कपिलदेव महतो, रविंद्र नाथ महतो , खिरोद महतो, सुषमा महतो, मिलन महतो, मिराज, संतोष मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.