चाकुलिया: पश्चिम बंगाल के खेमाशुली में कुड़मी जनजाति को एसटी में शामिल करने और कुड़मी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन के दुसरे दिन गुरुवार को भी रेल चक्का और तीसरे दिन एनएच 49 जाम रहा.विदित हो कि पश्चिम बंगाल कुड़मी समाज द्वारा 4 अप्रैल से हाईवे को जाम रखा है. वही आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा 5 अप्रैल से रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया है. गुरुवार को भी भारी संख्या में आंदोलनकारी डटे हुए हैं. (नीचे भी पढ़े)
ट्रेनों का परिचालन बंद है. वही हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. हाईवे पर यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. आम यात्री परेशान है. जाम में फंसे वाहन चालक परेशान है. रेल सेवा बंद होने के कारण इस मार्ग के सभी रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.