बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पूर्वांचल के धोडांगरी गांव में डीटी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को फाईनल मैच लधनबोनी एकादश और बबलू स्टार के बीच खेला गया. प्रतियोगिता पर लधनबोनी एकादश ने कब्जा जमाया. फाइनल मैच का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद विद्युत वरण महतो के पुत्र कुणाल महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया. मौके पर संबोधित करते हुए कुणाल महतो ने कहा कि युवा नशा से दूर रहकर समाज और क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी निभायें. उन्होंने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र की लोकप्रिय खेल है. खेल से आपसी एकता और फाईचारा बढ़ता है. कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते हैं. खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारे. मौके पर विजेता टीम को 10 हजार और उप विजेता टीम को 8 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया. मौके पर चुनु माहली, गौरब पुष्टि, मनोज पॉल, मिहिर दत्त, चंदन कुमार, राकेश पात्र, मिथुन जेना, शंकर बेरा, नारायण बेरा, समेत अन्य उपस्थित थे.
jamshedpur-rural-बहरागोड़ा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता पर लधनबोनी एकादश ने कब्जा जमाया, सांसद पुत्र कुणाल महतो ने किया विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत
[metaslider id=15963 cssclass=””]