गालूडीह : गालूडीह के जामिनी कल्यानी महलो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स के ज्ञान सभागार में शुक्रवार को विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिवंगत सचिव डॉ. जामिनी कांत महतो को पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. व्याख्यान श्रृंखला के विशिष्ट अतिथि डॉ ० आर श्रीकंटन नायर थे. उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम एक्ट 2005, इसमें सही और गलत के साथ के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस एक्ट को डॉ ० मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार द्वारा किया गया था. डॉ मनमोहन सिंह ने 2005 में आरटीआई पेश किया. इसी के तहत आज भारत में आरटीआई के माध्यम से पूछे जाने वाले प्रश्नों में तेजी देखी गई. आरटीआई अधिनियम स्वयं स्पष्ट कारणों से एनडीए सरकार द्वारा जानबूझकर और लगातार हत्या का सामना कर रहा है. हालांकि पीएम मोदी के समय की एनडीए सरकार ने केंद्रीय सूचना आयोग को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीकों से इस अधिनियम को सक्रिय करने के लिए जगह नहीं दी. (नीचे भी पढ़ें)
इस व्याख्यान के बाद एमकेएस द्वारा एक वीडियो संलंग्न किया गया जो आरटीआई के बातों को साझा करता है. इस कार्यक्रम के द्वितीय संस्करण में में विनीता भगत (बीएड सेमे -4),रिमिल विश्वास (बीएड सेम -2), तथा आतिया परवीन (बीएड सेम 2) की छात्राओं ने इट देट फ्रॉग की पुस्तक पढ़ने का अनुभव साझा किया कि कैसे हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए. इस कार्यक्रम का संचालन अन्जू रानी भगत तथा अर्चना बीएड सेम -2 के छात्राओं ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज प्रबंधन के तरफ से लोकनाथ महतो,बीएड से पूनम कुमारी एवं आशा वर्मा,विभागाध्यक्षा डॉ मौसमी महतो,सुशांति कुमारी,कविता धारा,विवेक रंजन कुईला,गीताश्री कालिन्दी,अनु मिश्रा, दुली रानी मुर्मू एवं सभी छात्र-छात्राओं ने अपना सहयोग दिया.