


चाकुलिया : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके चाकुलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में झालसा द्वारा आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वीसिंहभूम के बैनर तले विधिक सेवा सशक्ति शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से घाटशिला के जुडीसियल मजिस्ट्रेट एसडी जैन उपस्थित थे. शिविर को संबोधित करते हुए श्री जैन ने विधिक शिविर का आयोजन करने के मुख्य उद्देश्य की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी मामले में कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है. शिविर में सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई. मौके पर जेएसपीएल के तहत चक्रिय निधि से 5.25 लाख 35 लाभुकों के बीच वितरण किया गया. 67 समूहों के बीच केस क्रेडीड लिकेज योजना के तहत 67 लाख वितरण किया गया. बाल विकास परियोजना द्वारा एक दिव्यांग को ट्राइ-साइकिल और एक के बीच बैशाखी वितरण किया गया. वही बच्चों के अन्नप्रासन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया गया. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 10-10 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया. सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत आदिम जाति पेंशन योजना और मुख्यमंत्री राज्य विधवा/वृद्धा पेंशन योजना के तहत 5-5 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मनरेगा योजना के तहत दो लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया. कृषि विभाग द्वारा एनएफएसएम अंतर्गत चार लाभूकों के बीच मुंग दाल बीज का वितरण किया गया. शिविर में बीडीओ सह सीओ देवलाल उरांव, जिप सदस्य शिवचरण हांसदा, जगन्नाथ महतो, बालविकास परियोजना के पर्यवेक्षक, प्रखंड कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे. संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार ने किया.