
चाकुलिया : चाकुलिया डाकबंगला परिसर मे रविवार को लोडिंग अनलोडिंग मजदूर संघ की एक बैठक हुई. बैठक में मजदूर और उद्यमी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर माहंती उपस्थित थे. बैठक में मजदूरों ने वर्तमान मिल रही मजदूरी दर पर अपनी समस्या को रखते हुए मजदूरी बढ़ाने की मांग की. विधायक ने पहल करते हुए सर्वसम्मति से मजदूरी बढ़ाई, जिसका सभी ने समर्थन किया. बैठक में विधायक ने कहा कि वे मजदूरों का शोषण नहीं होने देंगे. मजदूरों को हर आंदोलन में उनका समर्थन रहेगा. श्री महंती ने कहा कि मजदूरों के हर समस्या का समाधान किया जाएगा. बैठक में व्यवसायी वर्ग से संजय लोधा, विनीत रुंगटा, मिठू रुंगटा, सुभाष लोधा, सुमित लोधा, विशाल लोधा, कौशल रुंगटा, वासुदेव रुंगटा, कैलाश रुंगटा, शंभु नाथ मल्लिक, असगर खान, मो गुलाब, चंदन खां, लीचु रुंगटा, महावीर अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.