Jamshedpur rural manus muria school : तारपद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने नेत्र दोष की शिकार छात्राओं में बांटे चश्मे, तारापद सरोजिनी चैरिटेपल ट्रस्ट की ओर से कुणाल षाड़ंगी ने दिये चश्मे

राशिफल

बहरागोड़ा : मानुषमुरिया मध्य विद्यालय की नेत्र जांच के दौरान चिह्नित की गयी छात्राओं के बीच शुक्रवार को चश्मे वितरित किये गये. तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने छात्र-छात्राओं को चश्मे पहनाये. (नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कुछ दिन पहले मानुषमुरिया मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों की नेत्र जांच करायी गयी थी. इसमें चिह्नित नेत्र दोष से पीड़ित विद्यार्थियों को आज तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चश्मे प्रदान किये गये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने अपने हाथों से उन सभी छात्र-छात्राओं में चश्मे वितरित किये. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर बोलते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आंखें हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में एक हैं. ये बहुत नाजुक होती हैं, इसलिए उनकी पूरी देखभाल करनी चाहिए. थोड़ी सी भी परेशानी हो तो उसे नज़रअंदाज़ न करें. अगर आंखों से संबंधित किसी समस्या को लंबे समय तक नज़रअंदाज़ करेंगे तो दृष्टि प्रभावित हो सकती है या आंखों की रौशनी हमेशा के लिए छिन सकती है. उन्होंने कहा कि गैजेट्स के बढ़ते चलन ने आंखों के स्वास्थ्य को खतरा बढ़ा दिया है. ऐसे में डिजिटल आई स्ट्रेन आंखों की एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है. ऐसे में आप जितना हो सके कम से कम गैजेट्स का इस्तेमाल करें ताकि आपकी आंखें हमेशा स्वस्थ रहें. मौके पर पूर्व जिला परिषद् सदस्य अर्जुन पुर्ती, रामानन्द गोस्वामी, बबलू गिरि, धनेश्वर मुर्मू, कुना महतो, तन्मय दे, पिंटू चंद, मदन घटवारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!