
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड की अंगारपाड़ा पंचायत के मंदा गांव में शहीद सालखन हांसदा के 18वें शहादत दिवस पर बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही साथ शहीद की पत्नी बाहारानी हांसदा को आर्थिक सहयोग कर सम्मानित किया व उनसे आशीर्वाद लिया. विधायक श्री महंती ने कहा कि झामुमो शहीदों को सम्मान देना जानता है. युवा शहीदों को स्मरण कर उनकी जीवनी से प्रेरणा लें और समाज के विकास में अपना योगदान दें. विधायक ने कहा कि गुड़ाबांदा प्रखंड के बनमाकड़ी से बालिजुड़ी तक सड़क मरम्मत कार्य और गुहियापाल से बनमाकड़ी तक नयी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इस अवसर पर बहरागोड़ा प्रखंड के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, समिर दास, जिला परिषद सदस्या बेलबुती मुर्मू, उप प्रमुख देवदत्त गिरि, शांमपदो टुडू, देबीलाल बेरा, कारिया हेम्ब्रम, दशरथ मांडी, बीरबल बेरा, बिनोद बागाल, साकिला हेम्ब्रम, मिथुन कर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.