चाकुलिया : चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के पुराना बाजार धर्मशाला प्रांगण में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सह झारखंड प्रादेशिक सम्मेलन की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल एवं प्रदेश सचिव प्रभा पाड़िया समेत अन्य मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ी महिला समिति की चाकुलिया शाखा समाज हित में बेहतर कार्य कर रही है. समिति के नेतृत्व में मारवाड़ी समाज की महिलाएं आये दिन कोई ना कोई कार्य कर समाज के लोगों को लाभान्वित करने के साथ-साथ समिति और समाज का नाम रौशन कर रही हैं जो सभी बधाई की पात्र हैं. उन्होंने कहा कि समिति को जहां जिस क्षेत्र में भी उनकी आवश्यकता होगी वे जरूर सहयोग करेंगी. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति की शाखाएं अन्य शहरों में भी हैं और वे सभी शाखाएं भी बेहतर कार्य कर रही हैं. (नीचे भी पढ़ें)
बैठक में प्रदेश सचिव प्रभा पाडिया ने समिति के एक वर्ष के कार्यकाल की रूप रेखा रखी. उन्होंने कहा कि अब तक 26 शाखाओं का दौरा हो चुका है, बाकी शाखाओं का भी जल्द दौरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समिति की हर शाखा समाज के विकास के प्रति काफी सराहनीय कार्य कर रही है. मारवाड़ी महिला समिति ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनमें सिलाई मशीन, साइकिल आदि का वितरण किया है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि महिला समिति की विभिन्न शाखाओं द्वारा रक्तदान, नेत्र दान, स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, अंग प्रत्यारोपण शिविर और अंग दान समेत अन्य कार्यों के लिए समिति द्वारा समय-समय पर शिविर आयोजित कर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया है, वहीं जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने का काम किया गया है. वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न महिला समिति शाखाओं द्वारा अबतक 25 हजार पौधे लागाये गये हैं, कपड़े की 1250 थैलियों का वितरण किया गया है. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए और भी काफी कार्य किए जा रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)
कार्यक्रम में स्थानीय बच्चियों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं महिला समिति द्वारा लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष दुर्गादत्त लोधा, शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला, ध्यान फाउंडेशन गौशाला की डॉ शालिनी मिश्रा, ठाकुरबाड़ी समिति के अध्यक्ष, अग्रसेन भवन के अध्यक्ष और श्याम सत्संग समिति के अध्यक्ष को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जया डोकानिया, लता अग्रवाल, अरुणा जैन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेणु दुदानी, अरुणा भगनिया, निर्मला तुलस्यान, उर्मिला गुटगुटिया, सुमन सुहासरिया, बीना खिरवाल, अनीता अग्रवाल, संगीता सुल्तानिया, उमा छावछरिया, निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंजू बगड़िया, प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, प्रदेश सचिव प्रभा पाड़िया समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष बबिता रुंगटा, सचिव नीता झुनझुनवाला समेत शाखा की सभी महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई.