घाटशिला : बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी जिला कमेटी के सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बदलते वक्त के साथ मारवाड़ी समाज भी बदला है. अब समाज के बच्चे-युवा खेल के मैदान से लेकर राजनीति के अखाड़े तक अपनी धाक जमा रहे हैं. जबकि पहले वे व्यापार तक सीमित थे. खेल मे मयंक अग्रवाल और राजनीति में पीयूष गोयल जैसी शख्सियतें इसका जीता-जागता उदाहरण हैं. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि मारवाड़ी समाज सामाजिक कार्यों में भी पीछे नहीं है. समाज ने गरीबों की पढाई से लेकर गरीब की शादी तक के आयोजनों में अपनी भूमिका निभाई है. कुल मिला कर मारवाड़ी समाज ने हर क्षेत्र में झंडा गाड़ा है, अब व्यापार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज में अतुलनीय योगदान कर रहा है. सम्मेलन में संजय अग्रवाल घाटशिला शाखा के अध्यक्ष चुन गए. साथ ही सम्मेलन में सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गई. इस सम्मेलन में जिला के अध्यक्ष अशोक मोदी, जिला के उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, जिला के महामंत्री अरुण गुप्त, जिला के कोषाध्यक्ष विपिन चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Jamshedpur-rural : मारवाड़ी समाज ने हर क्षेत्र में झंडा गाड़ा है अब व्यापार तक सीमित नहीं, समाज में भी योगदान अतुलनीय : कुणाल षाड़ंगी
[metaslider id=15963 cssclass=””]