खबरJamshedpur rural - चाकुलिया सीएचसी में सामुहिक रुप से अन्नप्राशन व गोदभराई...
spot_img

Jamshedpur rural – चाकुलिया सीएचसी में सामुहिक रुप से अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विधायक ने माताओं को दिए उपहार, देख‍ें video

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया सीएचसी परिसर में शुक्रवार को टाटा स्टील फाउंडेशन मानसी प्लस के सौजन्य से पोषण माह अभियान के तहत सामुहिक रूप से 65 बच्चों का अन्नप्राशन और एक गर्भवती माता की गोदभराई का कार्यक्रम हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक समीर महंती ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 65 बच्चों को अतिथियों ने सामुहिक रूप से अन्नप्राशन करवाया. अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में मानसी प्लस की सदस्य बेहतर कार्य कर रही है. संस्था द्वारा गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित कर माताओं को शिशु के जन्म लेने के पश्चात और पूर्व कैसी पौष्टिक आहार लेनी चाहिए इसकी जानकारी देना सराहनीय कार्य है. बच्चे के जन्म लेने के साथ साथ धरती पर एक मां की भी जन्म होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज भी माताओं की सही देखभाल नहीं होने के कारण कुपोषित बच्चे जन्म ले रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

कुपोषित बच्चे की संख्या में कमी लाने के लिए माताओं को जागरूक होना अनिवार्य है. विधायक ने कहा कि मां बच्चें को जन्म देने के साथ साथ उसे शिक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक ज्ञान देकर बेहतर इंसान बनाएं तभी सही मायने में धरती पर बच्चें का जन्म लेना सार्थक होगा. मौके पर विधायक समीर महंती,प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय,मुखिया शिवचरण हांसदा,राधानाथ मुर्मू,पंसस बुबाई दास,घनश्याम महतो,राकेश महंती समेत अन्य ने सामुहिक रूप से बच्चों का अन्नप्राशन किया और बच्चों को उपहार दिया. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सविता सिंहा,मानसी प्लस की प्रखंड समन्वयक अनुश्री साव,बैशाखी महंती,लक्ष्मी टुडू,अमरजीत महतो,हरी प्रिया महतो,बंशीधर महतो,चंपा कुमारी,बंदना महतो,गौतम दास,राजा बारिक,गणेश दत्त,पिटला दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!