jamshedpur-rural-माटियाबांधी में जादू, चालुनिया में पुनम, सिमदी में साहेब, बिरदह में सरस्वती हांसदा व बेंद पंचायत से राधानाथ मुर्मू ने जीता मुखिया चुनाव

राशिफल


चाकुलिया: पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के वोटों की मतगणना शुरू हो गई है.धीरे धीरे मुखिया का परिणाम में आ रहा है. चुनाव जीतने के बाद मुखिया को प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है. प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत से जादु हेम्ब्रम ने मुखिया का चुनाव जीता.

जादू हेम्ब्रम को 1634 वोट मिले तो उनके प्रतिद्वंद्वी सेफाली रानी सिंह को 982 वोट मिला. चालुनिया पंचायत से पूर्व मुखिया पुनम मांडी ने मुखिया पद पर चुनाव जीती, पुनम मांडी को 1511 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मी मुंडा को 1206 वोट मिला.

सिमदी पंचायत से पूर्व मुखिया साहेब राम मांडी ने चुनाव जीता. उन्हें 2348 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंदी सुनील हेम्ब्रम को 663 वोट मिला. बरडीकानपुर – कालापाथर पंचायत से पूर्व मुखिया सरस्वती हांसदा ने अपने प्रतिद्वंद्वी मायनो सोरेन को 29 वोट से हराकर सरस्वती हांसदा पंचायत की मुखिया बनी.सरस्वती हांसदा को 1234 वोट मिले मयनो सोरेन को 1205 वोट मिला.

बिरदह पंचायत से सरस्वती हांसदा ने जीत दर्ज की. चुनाव में सरस्वती हांसदा को 1799 वोट मिले वही उनके प्रतिद्वंद्वी कल्पना माहली को 1613 वोट मिला. वही बेंद पंचायत से पूर्व मुखिया राधानाथ मुर्मू ने चुनाव जीता.

राधा नाथ मुर्मू को चुनाव में 1443 वोट मिला वही उनके प्रतिद्वंद्वी बयाल किस्कू को 1332 वोट मिला है. अन्य पंचायत के प्रत्याशियों की मतगणना सोमवार को होगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!