चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ देवलाल उरांव ने पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. इसमें बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव से पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने की बात कही. बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव और मुखिया को पंचायतों में खराब चापाकल और जलमीनार की सूची 2 दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश है. ताकि समय पर खराब चापाकल और जलमीनार की मरम्मत कराई जा सके.(नीचे भी पढ़े)
मौके पर प्रखंड अंतर्गत 19 पंचायतों को कुल 1202 पेंशन स्वीकृति आदेश पत्र वितरण किया गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 की योजनाओं की जीपीडीपी में प्रविष्टि हेतु सूची 2 दिनों के अंदर जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है. पेयजल सुविधाओं की स्थिति का आकलन हेतु गूगल फॉर्म में प्रविष्टि हेतु सभी मुखिया और पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया गया. बैठक में पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना हेतु सभी को जानकारी दी गई.