
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के माटियाबांधी गांव में मंगलवार को वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति की बैठक ग्राम प्रधान मनिन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री जमुना टुडू उपस्थित थीं. बैठक को संबोधित करते हुए जमुना टुडू ने कहा कि जंगल संरक्षण होगा, तो जीवन सुरक्षित होगा. उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में जंगल का महत्वपूर्ण स्थान है. बैठक में सभी ग्रामीणों ने जंगल संरक्षण करने का संकल्प लिया. मौके पर अनुप महतो, लंबोदर महतो, निमाई महतो, चंपकलता महतो, छविरानी महतो, हरिप्रिया महतो, आशा महतो, बंदना महतो, लतिका महतो, पानो टुडू, हिंसी टुडू, चंदना पातर, सुमित्रा किस्कू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.