
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रधान कार्यकारी (पंचायत समिति) की बैठक प्रखंड प्रमुख पानमुनी मुर्मू कीअध्यक्षता में हुई. इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी समेत प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य, यूसील जादूगोड़ा, एचसीएल, बाल विकास योजना पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पेशन विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, बाल परियोजना विभाग एयूसीआईएल समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. बैठक में पेयजल,स्वास्थ्य, मनरेगा, 14वें वित्त आयोग, कृषि, शिक्षा, कंपनी, बैंक, पशुपालन, सहकारिता, राशन कार्ड, महिला एवं बाल विकास आदि विषयों को लेकर चर्चा की.
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि गैर सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा दिये गये नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और मनमाने तरीके से राशि ली जा रही है. इस पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि केबल टुयूशन फीस लिया जाना है अगर कोई अन्य प्रकार की राशि वसूली करता है तो उसकी शिकायत करें उनपर कार्यवाही की जाएगी. पेयजल विभाग को बताया गया कि मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत कई सरकारी चापाकल खराब है इसकी सूची सहायक अभियंता को सौपी गई है इस पर उन्होंने तत्काल सभी चापाकलों की मरम्मत करने का आश्वासन दिया है. इसके अतिरिक्त कृषि, पेशन, कल्याण आदि विभाग कों समस्या के बारे में अवगत कराया गया. विभागीय पदाधिकारी द्वारा जन प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया है.