Jamshedpur rural – चाकुलिया के मानसी प्लस के सदस्यों ने विधायक से की शिष्टाचार मुलाकात, प्रखंड में हो रही स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को लेकर की चर्चा

राशिफल

चाकुलिया : टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लास परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुश्री साव और मानसी मित्रो ने मंगलवार को विधायक समीर महंती के चाकुलिया स्थित आवासीय कार्यालय जाकर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मानसी प्लस परीयोजना कि ओर से प्रखंड क्षेत्र में हो रही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा की गयी. विधायक श्री महंती ने मानसी प्लास परियोजना द्वारा प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने का सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में काम के सिलसिले में कोई भी समस्या होने पर उन्हें अवगत कराएं समाधान करने का आश्वासन दिया. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने यह भी कहा कि चाकुलिया प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हन क्षेत्र में मानसि प्लास परियोजना का एक अलग पहचान है. प्रखंड क्षेत्र में और बेहतर से सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सुविधा अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक और बेहतर ढंग से पहुंचे उसके लिए उन्होंने आग्रह भी किया. मौके पर कौशिक महंती, राजा बारिक, मानसी प्लास परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुश्री साव, मानसी मित्र, बैशाखी महंती, लक्ष्मी मनी टुडू, चंपा कुमारी, हरिप्रिया, बंदना महतो, बंशीधर महतो, अमरजीत महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!