चाकुलिया : पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने को लेकर रविवार को चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के काकड़ीशोल गांव स्थित पद्मश्री जमुना टुडू के आवासीय कार्यालय परिसर में वन सुरक्षा समिति की एक बैठक हुई। बैठक में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से और सामारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के राज्यपाल को आमंत्रित करने की बात कही गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री जमुना टुडू उपस्थित थी। बैठक को संबोधित करते हुए जमुना टुडू ने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए दूरभाष पर बात की है।कहा कि राज्यपाल से मिलने की अनुमति मिल गई है जल्द ही राज्यपाल से मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दी जाएगी।कहा कि राज्यपाल के दिशा निर्देश पर ही समारोह की तिथि तय की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया है की उक्त समारोह में जंगल सुरक्षा कर रहे हर वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और कोरोना कार्यकाल में सेवा दिए समाजसेवी,सभी चिकित्सक,नर्स को राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जाएगा। बैठक में चरण मुंडा,सुमित्रा महतो,अंजली महतो,राधिका महतो, शंभुनाथ मल्लिक,चंडी मुंडा,गुरूवारी सोरेन,राईमुनी मुर्मू,शंकर सोरेन, शत्रुघ्न मुंडा,कुनु सोरेन,अनिल महतो, राजू महतो,माही हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे।