

चाकुलिया : पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पहाड़ों की तलहटी में बसे प्रखंड के बरडीकानपुर -कालापाथर पंचायत के मधुपुर गांव के साल जंगल में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने से जंगल आग की लपेटों से घिर गया. जंगल में आग लगने की सूचना पाकर मधुपुर वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति के सदस्य जंगल पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया. सदस्यों ने जंगल में बिखरे सूखे पत्ते को पेड़ की डाली से बहार कर जंगल में लगी आग पर काबू पाया. विदित हो कि गर्मी के दस्तक मात्र से ही चाकुलिया वन क्षेत्र के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है. आग लगने से कई जंगली जीव-जंतु उसकी चपेट में आकर मर जाते हैं, वहीं साल पेड़ के रूट को भी नुकसान पहुंचता है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]