चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के मुटुरखाम जंगल में शुक्रवार को वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पद्मश्री जमुना टुडू के नेतृत्व में 50 फलदार पौधे लगाए और पौधे संरक्षण करने का संकल्प लिया. पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा कि मुटुरखाम वन सुरक्षा समिति ने पौधे लगाना सराहनीय काम है. कहा कि आज पूरा विश्व असंतुलित पर्यावरण से परेशान है. कोरोना महामारी में लोग आक्सीजन कि कमी के कारण लोगों की मौत हो रही है. ऑक्सीजन की कमी को दूर करना है तो सभी को पौधरोपण करना होगा और जंगल संरक्षण करने के प्रति सचेत और जागरूक होना होगा. उन्होंने वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को अपील किया है कि समिति के सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल संरक्षण करने के प्रति लोगों को जागरूक कर सुरक्षा समिति से जोड़े तभी क्षेत्र में जंगल सुरक्षित रहेगा. कहा कि पेड़- पौधे का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, जंगल सुरक्षित रहेगा तो ही हमारे जीवन सुरक्षित होगा. इस मौके पर लीलावती दास, मालती टुडू, मायनो टुडू, सरस्वती मुर्मू, रानी हांसदा, पीरू हांसदा, मानसिंह टुडू समेत अन्य उपस्थित थे.
jamshedpur-rural-चाकुलिया जंगल में वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने लगाए फलदार पौधे, पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा- पर्यावरण संरक्षण करना जरूरी
[metaslider id=15963 cssclass=””]