
बहरागोड़ा: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर युवा संघर्ष वाहिनी बहरागोड़ा के सक्रिय सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सकों को सम्मानित किया.सदस्यों ने मौदा, चौरंगी, बहरागोड़ा, बहुलिया, पाचांडो आदि गांव का दौरा कर ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मानित किया. चिकित्सकों ने भी युवा वाहिनी बहरागोड़ा के सदस्यों की कार्य को सराहा और धन्यवाद् दिया. मौके पर युवा संघर्ष वाहिनी के सक्रिय सदस्य जगदीश राय ने कहा कि इस महामारी कोरोना काल में जहां हर कोई अपनी सुरक्षा और अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं ठीक उसी समय हमारे ग्रामीण चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात लोगों की सेवा कर रहें हैं. इस कार्य के लिए सभी युवा संघर्ष वाहिनी के सदस्यों ने इन्हे कोरोना योद्धा मानते हैं और सभी चिकित्सकों को चिकित्सक दिवस पर सम्मानित किया है. मौके पर सत्यव्रत पंडा,अरूप गिरी समेत अन्य उपस्थित थे.