
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के कोसाफलिया गांव निवासी वीर शहीद गणेश हांसदा के परिजनों से मिले युवा संघर्ष वाहिनी के सदस्य शहीद के बड़े भाई को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया और मां के पेर छूकर आशीर्वाद लिया. सदस्यों ने उनके परिवार को मिलने वाली शहीद सम्मान और मौलिक आवश्यकताओं के समस्याओं से रूबरू हुए और जल्द समाधान हेतु निस्तारण करने का भरोसा दिया है. मौके पर वाहिनी के सदस्यों ने शहीद गणेश हांसदा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजली दी. मौके पर वीर शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने युवा संघर्ष वाहिनी के साथ जुड़कर समाजसेवा करने की इच्छा जाहिर की है वाहिनी के सक्रिय सदस्य जगदीश राय ने दिनेश हांसदा को पट्टा पहनाकर युवा संघर्ष वाहिनी बहरागोड़ा में स्वागत किया.मौके पर जगदीश राय,बुद्धदेव साव,सत्यब्रत पंडा,बिशु ओझा,स्वपन राउत समेत अन्य उपस्थित थे.